छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चुनाव भारत काः लोकतंत्र के हम प्रहरी, ETV भारत की मतदाताओं से अपील

मतदाताओं को जागरूक करने में ईटीवी भारत लगातार अपनी भूमिका निभाता आ रहा है और लोगों से मतदान करने की अपील कर रहा है. इस कड़ी में हमने जिले के तमाम अधिकारियों से बात की.

By

Published : Apr 19, 2019, 9:19 AM IST

डिजाइन फोटो

बलौदा बाजार: लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने में ईटीवी भारत लगातार अपनी भूमिका निभाता आ रहा है. हम लगातार मतदान करने की अपील कर रहे हैं. जिल के संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में चुनाव होना है जो 23 अप्रेल को होना है.

ETV भारत की मुहिम

मतदाताओं को जागरूक करने में ईटीवी भारत लगातार अपनी भूमिका निभाता आ रहा है और लोगों से मतदान करने की अपील कर रहा है. इस कड़ी में हमने जिले के तमाम अधिकारियों से बात की.

एसपी नीथू कमल ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने साथ परिवारवालों को भी मतदान करवाएं और बूथ पर जाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

पंचायत सीईओ ने किया आह्वान
जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन ने भी मतदाताओं से अपील की कि मतदान अनिवार्य रूप से करें. उन्होंने कहा कि हमारा मतदान हमारा अधिकार है. सभी लोग 23 अप्रैल को 7 बजे से 5 बजे के बीच पोलिंग बूथ जाकर निडर और निष्पक्ष रूप से अपना वोट अवश्य दें.

जिलाधिकारी की अपील
इसी कड़ी में हमने जिला शिक्षा अधिकारी एसके भार्गव से भी बात की. भार्गव ने प्रजातंत्र को विकसित करने के लिए ईटीवी भारत के योगदान की सराहना की.

उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करना और उन्हें उनके दायित्वों के लिए सचेत करना हम सभी का दायित्व है. मीडिया लोकतंत्र का सबसे अहम हिस्सा है. ईटीवी भारत द्वारा अभियान चलाया जाना गौरव की बात है. इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.

नगर पालिका सीएमओ ने रखी अपनी बात
नगर पालिका सीएमओ शीतल चन्द्रवंशी ने कहा कि मतदान हमारा सबसे बड़ा अधिकार है और हम सभी अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 23 अप्रेल को पोलिंग बूथ जाकर अपने अमूल्य वोट अपने मनचाहे प्रत्याशी को बिना किसी डर, बिना किसी लालच के वोट करे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान होना है. 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में प्रदेश की बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चांपा, रायगढ़, रायपुर, सरगुजा लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details