बलौदाबाजार: कसडोल विकासखंड के ग्राम पैरागुड़ा में रेत माफिया के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. मंगलवार की रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे चैन माउंटेन मशीन और 10 हाइवा गाड़ियों को रोककर रेत घाट में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पैरागुड़ा महानदी रेत घाट से रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन रेत माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
ग्रामीणों ने कसडोल विधायक शकुंतला साहू, कसडोल एसडीएम और बलौदाबाजार के कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण बीती रात से पैरागुड़ा रेत घाट में डटे हुए थे. ग्रामीणों के साथ में घर की महिलाएं,बच्चे और बूढ़े सभी शामिल रहे. ग्रामीणों की मांग है पैरागुड़ा रेत घाट को बंद किया जाए.