छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: गांव में है हादसे का खतरा, रेत उत्खनन बंद कराने कलेक्टर से लगाई गुहार

रेत उत्खनन को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामवासी कलेक्टर ऑफिस पहुंचे.

ग्रामिण

By

Published : Mar 27, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 4:42 PM IST

बालौदाबाजार: जिले के ग्राम पंचायत हरदी में रेत उत्खनन को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामवासी कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. ग्रामीणों ने सरपंच को बताया कि गांव के सरपंच और सचिव ने मनमानी करके उत्खनन की इजाजत दी है. आए दिन बड़ी-बड़ी गाड़ियां गांव से होकर गुजरती हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

मामला हरदी गांव का है, जहां लगातार भारी गाड़ियों के आवगमन से सड़कें खराब हो रही हैं. गांव में 6 महीने पहले निर्मित सड़क ओवरलोडेड ट्रकों की वजह से खराब हो गई है. वहीं सड़कों की चौड़ाई कम होने और सड़कों में जगह-जगह गढ्ढे होने से आवागमन में समस्या आ रही है.

वीडियो

रोजाना500 से 700 बच्चे उसी मार्ग से होकर स्कूल आते-जाते हैं. सड़कों पर तेज रफ्तार ट्रकों के दौड़ने से कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है. वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए गांव में हो रही पानी की समस्या को बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि गांव में एनीकट तो है, लेकिन वहां दरवाजे नहीं है, जिसे जल्द ही लगवाने की मांग की गई है.

Last Updated : Mar 27, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details