छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गड्ढे में बदली शहर की ये सड़क, जनप्रतिनिधि कर रहे बड़ी दुर्घटना का इंतजार - villagers

बिलाईगढ़ मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर मुख्यमार्ग की सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे बारिश के दिनों में सड़क तालाब में तब्दिल हो जाती है.

सड़क पर जगह-जगह गड्ढे

By

Published : Jun 22, 2019, 8:20 AM IST

बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ ब्लाक मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो चुके है जिसमें बारीश के मौसम में पानी भर जाता है. इससे वाहनों को आने-जाने में परेशानियां होती है. वहीं गड्ढों में गाड़ियां फसने की वजह से आवागमन भी बाधित होता है. बरसात लगने से पहले ग्रमीण मरम्मत की मांग कर रहे है.

सड़क पर जगह-जगह गड्ढे

बिलाईगढ़ मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग की सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों की कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे बारिश के दिनों में सड़क तलाब में तबदिल हो जाते है. इससे सड़क किनारे अपनी दुकान चला रहे व्यपारी परेशान है. खराब सड़क की वजह से व्यापारियों के व्यपार में भी कमी आ रही है.

सड़क मरम्मत करवाने का आश्वासन
गांव के ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से की है, लेकिन इस एर कोी ध्यान नहीं दिया गया. मुख्य मार्ग होने के कारण जिले के अधिकरी एंव जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद का इस सड़क पर आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई है. वहीं मामले में जब विधायक चंद्र देव राय से बात किया गया तो उन्होंने जल्द ही पीडब्लूडी के अधिकारियों को बोल कर मुख्यमार्ग को मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details