बलौदाबाजार: जिले का एक ऐसा गांव टोटनार जहां लोग यहां के शहीद जवान की याद में हर साल उसकी बरसी के दिन को बलिदान दिवस के रुप में मनाते हैं. इस कार्यक्रम में शहीद के सम्मान में रायपुर से पहुंचे पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई, तो स्थानियों ने भी देशभक्ति से अभिभूत प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने भी हिस्सा लिया.
घटना 19 जून 2009 की है. बीजापुर सशस्त्र पुलिस बल में तैनात जवान धनंजय वर्मा नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से ही गांव के लोगों ने इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया, जो आज तक जारी है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने टोटनार पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने इस पहल की जमकर तारीफ की. शहीद के माता-पिता को भी सम्मानित किया.