छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : हर साल बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाती है शहीद धनंजय की बरसी - HINDI KHABAR

घटना 19 जून 2009 की है. बीजापुर सशस्त्र पुलिस बल में तैनात जवान धनंजय वर्मा नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

शहीद धनंजय वर्मा.

By

Published : Jun 20, 2019, 10:34 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:12 AM IST

बलौदाबाजार: जिले का एक ऐसा गांव टोटनार जहां लोग यहां के शहीद जवान की याद में हर साल उसकी बरसी के दिन को बलिदान दिवस के रुप में मनाते हैं. इस कार्यक्रम में शहीद के सम्मान में रायपुर से पहुंचे पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई, तो स्थानियों ने भी देशभक्ति से अभिभूत प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने भी हिस्सा लिया.

बलिदान दिवस कार्यक्रम

घटना 19 जून 2009 की है. बीजापुर सशस्त्र पुलिस बल में तैनात जवान धनंजय वर्मा नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से ही गांव के लोगों ने इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया, जो आज तक जारी है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने टोटनार पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने इस पहल की जमकर तारीफ की. शहीद के माता-पिता को भी सम्मानित किया.

शहीद जवान घनंजय के पिता दशरथ वर्मा बताते हैं कि उनका भी चयन सेना में हुआ था. उन्हें जबलपुर जाना था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वो जा नहीं सके तब उन्होंने फैसला किया की अपने बेटे को सेना में भेजेंगे. आज अपने बेटे की शहादत पर उन्हें जरा भी अफसोस नहीं है. उन्होंने अपने नाती को भी सेना में भेजा है. हालांकि उसकी अभी ट्रेनिंग जारी है. दशरथ कहते हैं कि अपने बेटे की याद में उसकी मां की आंखें आज भी नम हो जाती हैं.

जवान धनंजय को शहीद हुए आज दस साल हो गए हैं, लेकिन वो आज भी ग्रामीणों के दिलों में जिंदा है. इसका उदाहरण इसी से मिलता है कि गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र, हाईस्कूल और धर्मशाला का नाम शहीद धनंजय पर ही रखा गया है.

Last Updated : Jun 20, 2019, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details