बिलाईगढ़: कोरोना महामारी से एक तरफ पूरा देश लड़ रहा है, ऐसे में जिन प्रशासनिक अधिकारियों के कंधे पर लोगों को मुसीबत से निजात दिलाने का जिम्मा है, वे ही आपस में लड़ रहे हैं. ऐसा ही मामला बिलाईगढ़ विकासखंड में देखने को मिला, जहां SDM के सामने ही BMO और नायब तहसीलदार आपस में बहस करने लगे.
बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कोरोना वायरस कंट्रोल सेंटर में विकासखंड लेखा प्रबंधक लकेश्वर सिंह बघेल की ड्यूटी लगाई गई है. लकेश्वर के मुताबिक, शुक्रवार को ड्यूटी के बाद मुख्यालय जाते समय बसस्टैंड में नायब तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने उनकी गाड़ी रोक कर मास्क नहीं लगाने पर जवाब तलब किया, लेखा प्रबंधक ने ये भी आरोप लगाया कि परिचय बताने के बाद भी नायब तहसीलदार ने उनसे गाली गलौज की.