छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कर्मचारियों ने निजी सीमेंट प्लांट प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

बलौदा बाजार में स्थित निजी सीमेंट कंपनी में कर्मचारियों की उम्र 58 वर्ष होते ही उन्हें रिटायर कर दिया जा रहा है.

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के कर्मचारी

By

Published : Oct 23, 2019, 7:30 AM IST

बलौदा बाजार : निजी सीमेंट संयंत्र की ओर से कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. कर्मचारियों की उम्र 58 वर्ष होते ही रिटायर कर दिया जा रहा है, जबकि 60 वर्ष के बाद ही रिटायरमेंट करने का प्रावधान है. मामले को लेकर सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों ने कलेक्टर से शिकायत की है.

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी कर रही कर्मचारियों के अधिकारों का हनन

बता दें कि सीमेंट प्लांट के कर्मचारी ने मुख्यमंत्री जन चौपाल में भी इस मामले को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद श्रम विभाग ने कारखाना प्रबंधक को पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन नियम 1963 के प्रावधानों के अनुरुप कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु तक सेवानिवृत्त करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके सीमेंट कंपनी कर्मचारियों को 58 वर्ष में ही सेवानिवृत्त कर दे रही है.

कर्मचारियों के दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने श्रम विभाग को निर्देशित किया है कि निजी सीमेंट प्रबंधक से बात कर समस्या का समाधान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details