छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्री सीमेंट संयंत्र में हादसा: 2 मजदूरों की मौत, प्रबंधन ने की मुआवजे की घोषणा - सीमेंट कंपनी में हादसे में मजदूरों की मौत

बलौबाजार में श्री सीमेंट संयंत्र में देर शाम हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. 3 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों के लिए संयंत्र प्रबंधन ने मुआवजे की घोषणा की है.

two-died-in-accident-at-shree-cement-plant-in-balodabazar
श्री सीमेंट संयंत्र में हादसे में 2 लोगों की मौत

By

Published : Jul 27, 2021, 8:48 AM IST

बलौदाबाजार: जिले के श्री सीमेंट प्लांट (Shree cement plant) में सोमवार रात करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बलौदाबाजार जिलामुख्यालय स्थित चंदादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सीमेंट संयंत्र प्रबंधन ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

श्री सीमेंट संयंत्र में हादसा

सोमवार की रात श्री सीमेंट प्लांट के निर्माणाधीन तीसरे यूनिट में रात के वक्त काम चल रहा था. जहां भारी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान क्रेन की बोल्ट टूटने से काम कर रहे मजदूर लोहे की स्लैब के चपेट में आकर एक बड़ी दुर्घटना के शिकार हो गए. संयंत्र प्रबंधन ने Etv Bharat को बताया कि दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रबंधन ने बताया कि दुर्घटना में कुल 7 लोग स्लैब के नीचे दबे थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है.

बलौदाबाजार में ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार



रेस्कयू कर दबे मजदूरों को बाहर निकाला

दुर्घटना की खबर लगते ही सुहेला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम भी पहुंची. रेस्क्यू टीम ने स्लैब के अंदर दबे हुए मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

सीमेंट संयंत्र ने की मुआवजे की घोषणा

श्री सीमेंट ने मजदूरों की मौत की पुष्टि कर दी है. साथ ही मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है. प्रबंधन ने बताया कि मृतक का नाम बृजेश नागवंशी रामानुजगंज बलरामपुर निवासी और रामचंद्र राम गढ़वा झारखंड निवासी है. जिनके मुवावजे का भी घोषणा की गई है. मृतकों के परिजनों को 17 लाख 50 हजार श्री सीमेंट की तरफ से दिया जाएगा. मजदूर ECS योजना के अंतर्गत कार्यरत थे. जिसके तहत 3 लाख 50 हजार दिया जाएगा. प्रबंधन के अनुसार मजदूरों के परिजनों को आजीवन 11 हजार रुपये महीना अलग से दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details