छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : पौधा लगाकर मंत्री सिंहदेव ने किया वन महोत्सव का लोकार्पण - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

वन महोत्सव में नदी के तट पर करीब 18 एकड़ जमीन में 7 हजार 7 सौ पौधरोपण किया गया है.

मंत्री सिंहदेव ने किया वन महोत्सव का लोकार्पण

By

Published : Aug 4, 2019, 7:53 PM IST

बलौदाबाजार :सिनोधा ग्राम में नदी किनारे आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम का लोकार्पण किया.

पौधा लगाकर मंत्री सिंहदेव ने किया वन महोत्सव का लोकार्पण

सिंहदेव के साथ कसडोल विधायक शकुंतला साहू, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रादेव राय, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीतू कमल, डीएफओ विश्वेस झा जिले के जनप्रतिनिधि भी बडी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंत्री ने एक पौधा रोपकर पौधरोपण की शुरुआत की.

7 हजार 7 सौ पौधरोपण
सिंहदेव ने कहा कि ग्राम में 18 एकड़ जमीन में 7 हजार 7 सौ पौधरोपण किया गया है. यह छत्तीसगढ़ में पहला और अनोखा प्रयास है. जिला प्रशासन की मंशा है कि 18 और स्थानों पर ऐसे आयोजन किए जाए.

मुख्यमंत्री की मंशा है नदी तट पर पौधरोपण : डीएफओ
बलौदाबाजार डीएफओ विश्वेस झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है नदी तट पर पौधरोपण किया जाए. इसे पौधों को संरक्षित कर आगे बढ़ाया जाएगा.

पढ़े : बाघों की घटती संख्या पर सियासत तेज, धरमजीत सिंह ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

अच्छी नसीहत दे गए मंत्री
कार्यक्रम के बीच मंत्री स्कूली बच्चों से मिले, तभी एक बच्ची को प्यार से समझाते हुए कहा की आप सक्षम हैं. किसी से कम नहीं है किसी और की तरह न बनकर आप अपने जैसे बनो. सभी को देखो मगर बनो खुद की तरह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details