बलौदा बाजारःजिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमेरा गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे एक महिला की मौके मौत हो गई है. वहीं 12 अन्य यात्री घायल है. इसमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों का इलाज पलारी अस्पताल में किया जा रहा है.
सड़क हादसे में 1 की मौत, 12 घायल यात्री बस रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी. इस दौरान अमेरा के पास ड्राइवर बस को खड़ी कर सवारी उतार रहा था तभी अचानक पीछे से आ रहा अंनियंत्रित ट्रक ने बस को ठोकर मार दी.
टक्कर के बाद बस में मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद बस में यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया और चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों की मदद से फंसे हुए मुसाफिरों को बस से बाहर निकाला गया. बस के पीछे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
रास्ते में अचानक खड़ी हुई बस
इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि बस चालक ने अचानक ही बीच रास्ते में बस को रोक दिया, जिसके कारण टक्कर हुई है. वहीं मृतक महिला बिसाहीनबाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला ग्राम कोकडी में किसी कार्यक्रम में जा रही थी.