बलौदाबाजारःमहात्मा गांधी की पुण्यतिथि को बलौदाबाजार में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महान विभूतियों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
कलेक्टर परिसर में हुआ आयोजन
बलौदाबाजारःमहात्मा गांधी की पुण्यतिथि को बलौदाबाजार में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महान विभूतियों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
कलेक्टर परिसर में हुआ आयोजन
शहीद दिवस पर संयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय और टेकचंद अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. कलेक्टर कार्यालय परिसर में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया. जिसके बाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ें-किसानों की हालत देख गांधी जी को बहुत पीड़ा होती: कांग्रेस
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे अधिकारी
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव, सहायक संचालक जनसपंर्क एम डी पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप, रजिस्ट्रार आशु अग्रवाल और सहायक खाद्य अधिकारी चित्रसेन ध्रुव मौजूद रहे.