छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजारः कलेक्टर कार्यालय में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - बलौदाबाजार न्यूज

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को आज शहीद दिवस के रूप मनाया गया. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

Tribute paid to the martyrs in the collector office
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 30, 2021, 6:57 PM IST

बलौदाबाजारःमहात्मा गांधी की पुण्यतिथि को बलौदाबाजार में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महान विभूतियों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

कलेक्टर परिसर में हुआ आयोजन

शहीद दिवस पर संयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय और टेकचंद अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. कलेक्टर कार्यालय परिसर में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया. जिसके बाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ें-किसानों की हालत देख गांधी जी को बहुत पीड़ा होती: कांग्रेस

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे अधिकारी
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव, सहायक संचालक जनसपंर्क एम डी पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप, रजिस्ट्रार आशु अग्रवाल और सहायक खाद्य अधिकारी चित्रसेन ध्रुव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details