छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम बदलते ही बढ़ा बीमारियों का खतरा, निपटने को तैयार विभाग - medicines

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन सभी बीमारियों से निपटने के लिए दूरस्थ इलाकों तक मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में औषधी का भंडारण किया गया है.

मौसम बदलते ही बढ़ा बीमारियों का खतरा, निपटने को तैयार विभाग

By

Published : Jun 11, 2019, 6:55 PM IST

बलौदा बाजार: मौसम बदलते ही बीमारियों और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बीमारियों से निपटने की तैयारी कर ली है. लोगों को जागरूक किया जाएगा. सावधानी और सर्वे करके तैयारियां की जाएंगी.
मानसून के आते ही डायरिया, मलेरिया, डेंगू और पीलिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. गंदा पानी पीने से लोगों का स्वास्थ्य खराब होता है. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए कमर कस ली है.

मौसम बदलते ही बढ़ा बीमारियों का खतरा, निपटने को तैयार विभाग

दवाओं का भंडारण शुरू
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन सभी बीमारियों से निपटने के लिए दूरस्थ इलाकों तक मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में औषधी का भंडारण किया गया है. मितानिनों के पास दवा पेटी उपलब्ध करा दी गई है.

किया जाएगा दवाई का छिड़काव
पिछले साल जिले में डेंगू ने पैर पसारे थे. सीएमओ ने बताया कि डेंगू साफ पानी में पनपने वाले मच्छर से भी होता है, जिसके लिए हमारा प्रयास रहेगा गड्ढों को सफाई की जाए और दवाई का छिड़काव किया जाए.
साथ ही पीएचई विभाग के संबंध में से जल शुद्धीकरण करवाया जाएगा. वहीं मैदानी अमले में काम करने वाले कर्मचारियों के पास ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध है. सारी जरूरी दवाइयां मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details