बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ विकासखंड में लगातार शिक्षा विभाग की पोल खुल रही है. सोमवार को एक बार फिर बिलाईगढ़ हॉयर सेकंडरी स्कूल से लाखों रुपए के पुराने यूनिफार्म मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. एक साल पहले भी नयाब तहसीलदार ने भारी मात्रा में यूनिफार्म जब्त किया था.
बलौदाबाजार : तहसीलदार ने जब्त किए लाखों के स्कूल यूनिफार्म - बलौदाबाजार के स्कूल से यूनिफार्म जप्त
बिलाईगढ़ हॉयर सेकंडरी स्कूल से तहसीलदार ने लाखों के यूनिफार्म जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान जिम्मेदार पल्ला झाड़ते नजर आए.
BEO और प्राचार्य मामले में पल्ला झाड रहे
मामले में BEO ने पल्ला झाड़ते हुए कहा की ये सारे यूनिफार्म मेरे विकासखंड में आने के पहले के हैं. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि हमें इस बारे में पता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व BEO जेआर डहरिया ने कमरे की चाबी मनीष साहू को देने के लिए कहा था.
पहले भी नहीं हुई थी कार्रवाई
संकुल समन्वयक मनीष साहू ने बताया कि उसने कमरे की चाबी पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया था, लेकिन बड़ा सवाल ये है की बच्चों को बांटने के लिए आए कपड़े यहां किसने रखा. बच्चों को बांटा क्यों नहीं गया. इससे पहले भी स्कूल से यूनिफार्म मिले थे, लेकिन जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.