छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

65वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ की टीम ने जीते कई पदक - 65वें राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़

65वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम से ग्रेपलिंग, कुरास, फ्लोरबॉल और सिल्मबम खेल में खिलाड़ियों ने पदक जीते.

bhatapara vidya bharati sports news
विद्या भारती को ग्रेपलिंग में तीसरा स्थान मिला

By

Published : Jan 10, 2020, 5:19 PM IST

भाटापारा/बलौदाबाजार : दिल्ली में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम से ग्रेपलिंग, कुरास, फ्लोरबॉल और सिल्मबम खेल में भाटापारा सरस्वती शिशु मंदिर के खिलाड़ियों ने विद्या भारती का प्रतिनिधित्व किया.

छत्तीसगढ़ की टीम ने जीते कई पदक

विद्या भारती के राष्ट्रीय कोच परिचय मिश्रा ने बताया कि, 'ग्रेपलिंग में दो रजत और पांच कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर ऑलओवर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं कुरास खेल में दो रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं. इसके साथ ही फ्लोर बॉल में रजत पदक प्राप्त किया है'.

शुक्रवार को जम्मूतवी ट्रेन से सभी खिलाड़ी और कोच भाटापारा पहुंचे, जहां भाटापारा में फेडरेशन सदस्यों, स्कूल स्टाफ और अन्य खिलाड़ियों सहित स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ विजयी खिलाड़ियों का स्वागत किया और शुभकामनांए दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details