छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुश्मनी की वजह से ड्यूटी कर रहे शिक्षक ने छात्रा की कॉपी पर किया था क्रॉस, कार्रवाई का इंतजार - शिक्षक

बलौदी हाईस्कूल में 10वीं की परीक्षा देने वाली छात्रा की गणित की कॉपी में शिक्षक द्वारा पेन से क्रॉस करने का आरोप लगा है.

दुश्मनी की वजह से ड्यूटी कर रहे शिक्षक ने छात्रा की कॉपी पर किया था क्रॉस, कार्रवाई का इंतजार

By

Published : Jun 10, 2019, 4:01 PM IST

बलौदा बाजार:शिक्षक का काम तो ज्ञान बांटकर अपने शिष्य को शिखर पर पहुंचाना होता है लेकिन बिलाईगढ़ के बलौदी हाईस्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बलौदी हाईस्कूल में 10वीं की परीक्षा देने वाली छात्रा की गणित की कॉपी में शिक्षक द्वारा पेन से क्रॉस करने का आरोप लगा है.

दुश्मनी की वजह से ड्यूटी कर रहे शिक्षक ने छात्रा की कॉपी पर किया था क्रॉस, कार्रवाई का इंतजार

छात्रा के परिजनों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. परिवारवालों को अब भी कार्रवाई का इंतजार है. आरोप है कि छात्रा रोशनी भारती के गणित विषय की उत्तर पुस्तिका में परीक्षा में ड्यूटी कर रहे शिक्षक बृज निराला ने दुश्मनी की वजह से पेन से क्रॉस किया था. वहीं ड्यूटी कर रही अनीता महिष ने ये सब देख लिया और ऐसा करने से मना किया. नहीं मानने पर अनीता ने इसकी जानकारी केंद्र अध्यक्ष को दे दी.

केंद्र अध्यक्ष ने दी जानकारी
केन्द्र अध्यक्ष ने तत्काल छात्रा रोशनी भारती और उसके पालक मोहन भारती को इसके बारे में बताया, जिसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर को शिकायत किया.

जांच में आरोप सही पाया गया
मामले को माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सज्ञान में लेकर 6 मई 2019 को छात्रा, पालक, केंद्राध्यक्ष और शिक्षक को बुलाकर और सभी का बयान लिया. जिसके बाद उतर पुस्तिका में क्रॉस लाइन खिंचा सही पाया गया. जिसके बाद 24 माई को उसका रिजल्ट जारी किया जिसमें छात्रा रोशनी भारती 65%प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई है.

आरोपी टीचर पर कार्रवाई क्यों नहीं ?
सवाल ये है कि जब जांच में कॉपी पर क्रॉस मिला तो अभी तक आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. अफसरों ने कहा कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है, जल्द ही आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details