छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई राजीव गांधी की पुण्यतिथि

बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति दिवस में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया.

आतंकवाद विरोधी दिवस ,  Anti Terrorism Day
आतंकवाद विरोधी दिवस

By

Published : May 21, 2021, 9:49 PM IST

बलौदाबाजारःजिला कलेक्ट्रेट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति दिवस में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया.इस दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों और अधिकारियों को आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ विरोध करने की शपथ दिलाई.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर अंहिसा और सहनशीलता की परम्परा में विश्वास रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को हर तरह के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करना चाहिए. इसके साह ही मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करने पर जोर दिया. कलेक्टर ने मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का भी शपथ दिलाई.

पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

बलौदाबाजार के पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की मुख्य वजह आम जनता को होने वाले कष्ट से है. उन्होंने कहा कि आतंक और हिंसा से राष्ट्रीय हितों को भारी नुकसान पहुंचता है. निवेदिता पाल ने कहा कि आतंवाद से समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. खास कर युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रहना चाहिए.

दंतेवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की, डिप्टी कलेक्टर आरके ध्रुव, सहायक संचालक जनसम्पर्क एमडी पटेल, डीआईसी सत्यनारायण प्रधान नाजिर अजय त्रिवेदी सहित कलेक्टोरेट के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिद्धार्थ बघेल, विक्रम बघेल, शैलेंद्र प्रजापति, टीएन यादव, मनीष चौबे सहित दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details