बलौदा बाजार: भाटापारा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया है. समर कैंप के लिए साप्ताहिक और मासिक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके लिए 75 रुपये प्रति सप्ताह की दर तय की गई है.
इस बार बोर नहीं करेगी गर्मी, बच्चों के लिए लगाया गया समर कैंप - भाटापार
भाटापारा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया है.
विद्यार्थियों की सुविधा के मुताबिक 15 दिन या पूरे महीने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. समर कैंप में हर दिन अगल-अलग खेल जैसे हैंडबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कराटे, जूडो, थ्रो-बॉल, शतरंज, कैरम, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, आर्ट, क्राफ्ट, पेंटिंग, वाटर कलर, ड्राइंग, कैलीग्राफी, हैंड राइटिंग, स्केचिंग, रंगोली, मेहंदी, ग्रीटिंग कार्ड, क्लासिकल डांस, पाश्चात्य नृत्य और अलग-अलग प्रादेशिक नृत्य की कक्षाएं लगाई जा रही है. समर कैंप में सभी आयु वर्ग के छात्र भाग ले सकते हैं.