छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हैदराबाद में हैवानियत के खिलाफ बलौदाबाजार की सड़कों पर उतरे लोग, आरोपियों को फांसी देने की मांग - Hyderabad gang rape case

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की

आरोपियों को फांसी देने की मांग
आरोपियों को फांसी देने की मांग

By

Published : Dec 3, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 4:45 PM IST

बलौदाबाजार: हैदराबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. इसी कड़ी में सोमवार शाम को डीएवी स्कूल कसडोल के छात्राओं ने कसडोल नगर के गायत्री चौक से कन्हैया लाल शर्मा चौक तक कैंडल मार्च निकाला. छात्रों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

हैदराबाद के हैवानों को फांसी देने की मांग

इस दौरान छात्राओं ने डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी और हैवानियत करने वाले आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है. इस दौरान छात्राओं ने कन्हैया लाल शर्मा चौक पर 2 मिनट का मौन भी रखा.

आरोपियों को फांसी देने की मांग

इस दौरान समाजसेवी भावेश यादव ने कहा कि 'मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत करने वालों ने बच्चियों का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का कत्ल करते हैं, हैदराबाद की बेटी देश की बेटी थी. उसके साथ जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है. इस घटना ने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. लोग अपनी बच्चियों को घरों से अकेले भेजते हुए डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'इस तरह का माहौल पैदा करने वालों को बिना देरी किए फांसी की सजा दी जानी चाहिए. ताकि यह दूसरे लोगों के लिए सबक साबित हो'.

Last Updated : Dec 3, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details