बलौदाबाजार: जोरा गांव में एक स्कूली छात्रा की पेड़ से लटकी लाश मिली है. छात्रा स्कूल से निकलने के बाद से ही लापता थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्रा ने आतमहत्या की है या उसकी हत्या हुई है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
बलौदाबाजार: पेड़ से लटका मिला छात्रा का शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका - छात्रा की हत्या की आशंका
पुलिस ने खपरीडीह गांव में रहने वाली एक छात्रा का शव बरामद किया है. मौत की कारण का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
छात्रा का शव
खपरीडीह गांव से पढ़ने के लिए जोरा जाने वाली छात्रा छुट्टी के बाद से ही लापता थी, जिसका शव बरामद किया गया है. पुलिस को मृतका का शव पेड़ से लटका मिला था. मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.