बलौदाबाजार : पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है. बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई. के. ऐलेसेला ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 443 आरक्षकों का तबादला किया है. यह आदेश एसपी ने जारी किया है.
बलौदाबाजार: 443 पुलिसकर्मियों का तबादला - एसपी ने 443 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
बलौदाबाजार एसपी आई. के. ऐलेसेला ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 443 आरक्षकों का तबादला किया है. इतनी बड़ी संख्या में तबादला यह दर्शाता है कि बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था को लेकर काफी सक्रियता बरती जा रही है.
एसपी ने 443 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में एक साथ 443 आरक्षकों का तबादला हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में तबादला यह दर्शाता है कि बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था को लेकर काफी सक्रियता बरती जा रही है. पुलिस विभाग ने ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी कर सभी को तत्काल अपने-अपने नए पदस्थापना में पदस्थ होने के आदेश दिए गए हैं. बलौदाबाजार जिले में कुल 14 थाना, 6 चौकी और 3 यातायात पुलिस थाना है.