छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 443 पुलिसकर्मियों का तबादला - एसपी ने 443 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

बलौदाबाजार एसपी आई. के. ऐलेसेला ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 443 आरक्षकों का तबादला किया है. इतनी बड़ी संख्या में तबादला यह दर्शाता है कि बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था को लेकर काफी सक्रियता बरती जा रही है.

sp-transferred-443-policemen-in-baloda-bazar
एसपी ने 443 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

By

Published : Jan 11, 2021, 10:13 PM IST

बलौदाबाजार : पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है. बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई. के. ऐलेसेला ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 443 आरक्षकों का तबादला किया है. यह आदेश एसपी ने जारी किया है.

ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में एक साथ 443 आरक्षकों का तबादला हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में तबादला यह दर्शाता है कि बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था को लेकर काफी सक्रियता बरती जा रही है. पुलिस विभाग ने ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी कर सभी को तत्काल अपने-अपने नए पदस्थापना में पदस्थ होने के आदेश दिए गए हैं. बलौदाबाजार जिले में कुल 14 थाना, 6 चौकी और 3 यातायात पुलिस थाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details