बलौदा बाजार: जिले के अचानकपुर गांव में महिला का कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए रायपुर फोरेंसिक विभाग भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
बलौदा बाजार: खेत में मिला महिला का सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी - इलाके में सनसनी
महिला का कंकाल खेत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं मौके से पुलिस ने महिला की चुंड़ी और मंगलसूत्र को भी बरामद किया है.
खेत में मिला महिला का कंकाल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का कंकाल करीब 15 से 20 दिन पुराना हैं. वहीं खेत में महिला के कंकाल को घसीटने के भी निशान मिले है. साथ ही खेत में महिला की चूड़ी, मंगलसूत्र को मौके से बरामद किया गया है.
वहीं पुलिस ने बताया कि महिला का शव सड़ जाने की वजह से शिनाख्त नहीं हो पाई है.