छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजारः भीषण गर्मी के कारण 29-30 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल

भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के स्कूलों में 29 और 30 अप्रैल को अवकाश घोषित किए गए है. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 28, 2019, 10:45 AM IST

बलौदाबाजार: प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. गर्मी और तेज धूप के कारण लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मश्किल हो गया है. स्कूली बच्चों की सहूलियत के लिए अगले दो दिनों के लिए बलौदाबाजार जिले के स्कूल बंद रखे जाएंगे.

गर्मी को देखते हुए जिले के स्कूलों में 29 और 30 अप्रैल को अवकाश घोषित किए गए है. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश किया है.

आदेश जिले के शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त सभी तरह की स्कूलों के लिए लागू होगा. इसके बाद 1 मई से राज्य सरकार द्वारा घोषित एक महीने का ग्रीष्म अवकाश प्रभावशील होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details