छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भक्ति यादव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्व यादव समाज कर रहा भूख हड़ताल

बलौदाबाजार में बीजेपी नेता भक्ति यादव की हत्या के बाद उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्व यादव समाज के बैनर तले भूख हड़ताल की जा रही है. इस भूख हड़ताल में मृतक की पत्नी भी शामिल हैं.

Sarva Yadav society is on hunger strike for justice of Bhakti Yadav murder case in balodabazar
भूख हड़ताल पर यादव समाज

By

Published : Jul 16, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 3:17 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में हुई बीजेपी नेता भक्ति यादव की निर्मम हत्या के बाद उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए यादव समाज भूख हड़ताल कर रहा है. समाज की मांग है कि, भक्ति यादव के परिवार को न्याय के साथ-साथ उचित मुआवजा भी दिया जाए.

भक्ति यादव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्व यादव समाज कर रहा भूख हड़ताल

बता दें कि, बीते 27 जून को लोहिया नगर वार्ड क्रमांक 17 के बीजेपी पार्षद प्रत्याशी और यादव समाज के युवा नेता भक्ति यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस केस में बलौदाबाजार पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

भूख हड़ताल पर बैठे यादव समाज

गुरुवार को यादव समाज ने की भूख हड़ताल

गुरुवार को बलौदाबाजार के गार्डन चौक में यादव समाज की ओर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जा रही है. यादव समाज के प्रमुखों ने बताया कि समाज के युवा नेता भक्ति यादव की कुछ दिनों पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इस केस में लगातार SIT जांच और भक्ति के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है. इसके लिए उन्होंने कई बार कलेक्टर और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है, लेकिन इसके बाद भी अब तक मृतक के परिवार को न ही न्याय मिल पाया है और न ही मुआवजा.

सर्व यादव समाज कर रहा भूख हड़ताल

भूख हड़ताल में भक्ति यादव की पत्नी भी शामिल

न्याय नहीं मिलने से नाराज सर्व यादव समाज के लोग गुरुवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे. इस भूख हड़ताल में मृतक भक्ति यादव की पत्नी पूजा यादव भी शामिल रहीं.

पढ़ें:बीजेपी नेता की हत्या से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

बलौदाबाजार पुलिस ने हत्या के आरोप में इकबाल खान, शाहरुख खान, जावेद रजा, राहुल देवार, रजा और सूरज वैष्णव को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो हत्या किसी पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. सभी आरोपी बलौदाबाजार के हैं. भक्ति यादव के शरीर पर आरोपियों ने 14 जगह पर धारदार हथियार से वार किया था. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों और परिजनों ने घायल भक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव था.

Last Updated : Jul 17, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details