बलौदा बाजार: कसडोल ब्लॉक के पीसीद गांव में पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू की दबंगई ने एक परिवार से उसका आशियाना छीन लिया. सरपंच की दबंगई के आगे पुलिस भी नतमस्तक दिख रही है.
पूर्व सरपंच ने पीएम आवास से बने घर पर चलाया हथौड़ा, परिवार को किया बेदखल - नतमस्तक
बलौदा बाजार: कसडोल ब्लॉक के पीसीद गांव में पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू की दबंगई ने एक परिवार से उसका आशियाना छीन लिया. सरपंच की दबंगई के आगे पुलिस भी नतमस्तक दिख रही है.
एसडीएम ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
सुशील का आशियाना बनते देख पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू आग बबूला हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर हितग्राही सुशील के घर पर हमला बोल दिया. सरपंच और उसके गुर्गे को देख सुशील घबरा गया और थाने पहुंचा, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, सूर्यप्रकाश ने घर को मलवे में तब्दील कर चुका था. हालांकि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. इसी बीच कसडोल एसडीएम प्रकाश राजपूत को भी मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद एसडीएम प्रकाश राजपूत पीड़ित के घर पहुंच उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया.