छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच ने पीएम आवास से बने घर पर चलाया हथौड़ा, परिवार को किया बेदखल

बलौदा बाजार: कसडोल ब्लॉक के पीसीद गांव में पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू की दबंगई ने एक परिवार से उसका आशियाना छीन लिया. सरपंच की दबंगई के आगे पुलिस भी नतमस्तक दिख रही है.

By

Published : Jul 24, 2019, 11:01 AM IST

सरपंच ने आपसी रंजिश में घर को तोड़ा

बलौदा बाजार: कसडोल ब्लॉक के पीसीद गांव में पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू की दबंगई ने एक परिवार से उसका आशियाना छीन लिया. सरपंच की दबंगई के आगे पुलिस भी नतमस्तक दिख रही है.

पूर्व सरपंच ने पीएम आवास से बने घर पर चलाया हथौड़ा
दरअसल, गांव के सुशील पटेल को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे मिले थे, जिससे वो अपने परिवार के लिए घर बना रहा था, जो यहां के पूर्व सरपंच को नागवार गुजरा.


एसडीएम ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
सुशील का आशियाना बनते देख पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू आग बबूला हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर हितग्राही सुशील के घर पर हमला बोल दिया. सरपंच और उसके गुर्गे को देख सुशील घबरा गया और थाने पहुंचा, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, सूर्यप्रकाश ने घर को मलवे में तब्दील कर चुका था. हालांकि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. इसी बीच कसडोल एसडीएम प्रकाश राजपूत को भी मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद एसडीएम प्रकाश राजपूत पीड़ित के घर पहुंच उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details