बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के टिकरीपारा के सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह ने पिछले पांच महीने में फर्जी बिल बनाकर शासन को चूना लगाया है. दरअसल, रेडी टू ईट फूड निर्माण का ठेका सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह को दिया गया था. कोरोना संकट के कारण काम तो हुआ नहीं, लेकिन लाखों का बिल जरूर बन गया. इस घोटाले की शिकायत टीकाराम जायसवाल ने बिलाईगढ़ एसडीएम, बलौदाबाजार कलेक्टर और परियोजना अधिकारी से किया है.
बिलाईगढ़ के टिकरीपारा में सरस्वती महिला स्व-सहायता समहू को रेडी टू ईट फूड निर्माण कर वितरण करने को आदेश दिया गया है, लेकिन कोरोना काल में सरस्वती महिला ने लगातार रेडी टू ईट फूड निर्माण कर वितरण करने की बात करती रही. वास्तव में सरस्वती समहू के द्वारा फूड निर्माण किया ही नहीं गया. इसका खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता टीकाराम जायसवाल ने आईटीआई के तहत जानकारी ली, तब पता चला कि गोवर्धन किराना स्टोर्स दुकान के नाम से बिल दिया गया है.