छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चुनाव तैयारियों के लिए पुलिस और राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक - meeting regarding election preparations

पहले चरण में हुए चुनावों से अनभुव बताते हुए जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्देश जारी करते हुए मतदान के दौरान पोलिंग बूथों से 100 मीटर की दूरी और मतदान केंद्रों में मोबाईल प्रतिबंध का सख्ती से पालन करने की बात कही है.

Review meeting of police and revenue officers
पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 31, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:27 PM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीथू कमल ने 3 फरवरी को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के तैयारियों को लेकर राजस्व और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. मीटिंग में बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा क्षेत्र के राजस्व और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
पुलिस और राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

पहले चरण में हुए मतदान का अनभुव बताते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्देश जारी किए हैं कि, वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों और इसके आस-पास 100 मीटर की दूरी में मोबाईल फोन पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि 'आगमी चुनाव से सम्बंधित पलारी, लवन, सिमगा, भाटापारा नगरीय क्षेत्रों के शराब दुकानें मतदान के दिन बंद रहेंगी'.

पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

दिए ये निर्देश

  • मतदान के तुरंत बाद मतदाता को सौ मीटर के दायरे से बाहर कर दिया जाए.
  • मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की अनावश्यक भीड़ इकठ्ठी नहीं होनी चाहिए.
  • मतदान केंद्रों में लाइट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मतगणना में कोई समस्या न हो.
  • 3 बजे के बाद पीठासीन अधिकारी जो टोकन वितरण करतें हैं उसमें विशेष सावधानी पूवर्क बांटे.
  • हर टोकन में नंबर और हस्ताक्षर हों.

उन्होंने कहा कि 'दोहपर 12 बजे तक मतदान केंद्रों में अगर मतदान धीमी गति से हो रहा है और लाईन लंबी हो रही है तो वहां तत्काल रिजर्व से कर्मचारियों को भेजने की व्यवस्था किया जाए, ताकि जल्द से जल्द मतदान और मतगणना की जा सके.

सवेंदनशील गावों में अतिरिक्त बल लगाने के निर्देश
एसपी नीथू कमल ने कहां कि 'मतदान केंद्रों के पास पेट्रोलिंग पार्टी और गश्त बढ़ाई जाए. 100 मीटर के दायरे में अगर कोई भी गैर जरूरी भीड़ इक्कठी होती है तो उन्हें तत्काल बाहर भेजा जाए. उन्होंने सवेंदनशील गावों में अतिरिक्त पुलिसबल लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

1 और 2 फरवरी को किया जाएगा फ्लैगमार्च
उन्होंने कहा कि 'सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी आपस में सामंजस्य बना के चलें. इससे चुनाव बहुत अच्छे से संपन्न होगा. उन्होंने कहा 1 और 2 फरवरी को फ्लैगमार्च किया जायेगा. ताकि चुनाव में किसी तरह की कोई परेशानी न आए.

इस बैठक में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 31, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details