बलौदाबाजार:भाटापारा के कोदवा गांव में एएसपी अंकिता शर्मा ने छापामार कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. वहीं कोचिए को गिरफ्तार कर लिया है.
बलौदाबाजार: चंडीगढ़ की डेढ़ लाख की अवैध शराब जब्त, कोचिया गिरफ्तार - भाटापारा में शराब जब्त
बलौदाबाजार में एएसपी अंकिता शर्मा ने छापेमार कार्रवाई करते हुए भाटापारा के कोदवा गांव में डेढ़ लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. जब्त अवैध शराब की तस्करी चंडीगढ़ से की जा रही थी.
कोचिया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर एएसपी और उनकी टीम ने गांव में रहने वाले कोचिये के पास से 50 पेटी अंग्रजी शराब जब्त की है. आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
एएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि, 'जब्त शराब चंडीगढ़ की है, जिसकी तस्करी की जा रही है और छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में इसकी सप्लाई की जाती है. इसके साथ ही ऐसी कार्रवाई आगे भी की जाएगी और तस्करों की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी.'
Last Updated : Mar 9, 2020, 6:35 PM IST