छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिटी कोतवाली प्रभारी की 'तानाशाही' के खिलाफ चक्काजाम, निलंबित की उठी मांग

बलौदाबाजार में जनप्रतिनिधियों ने सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही निलंबित करने की मांग को लेकर आज घेराव कर किया है और कार्रवाई की मांग की है.

Public representatives demanding suspension of in-charge in Balodabazar
सिटी कोतवाली के सामने चक्का जाम,

By

Published : Sep 11, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 5:27 PM IST

बलौदाबाजार: थाना सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव को निलंबित करने की मांग को लेकर विधायक प्रमोद शर्मा और जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. दरअलस महेश ध्रुव पर आरोप है कि उनके द्वारा अवैध वसूली की जाती है. आपराधिक मामलों को रफादफा करने के लिए आरोपियों से मोटी रकम लेकर छोड़ दिया जाता है. इसके साथ ही बेगुनाहों पर फर्जी केस लगाकर कर जेल भेज दिया जाता है.

सिटी कोतवाली प्रभारी की 'तानाशाही' के खिलाफ चक्काजाम

इसके अलावा महेश ध्रुव पर उनके खराब बर्ताव को लेकर भी कई शिकायतें हैं. चाहे वह पत्रकारों से बत्तमीजी का मामला हो या फिर जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार जैसे कई शिकायतें, उच्चाधिकारियों से होने के बाद भी कार्रवाई की जाती है. इन सब के विरोध में विधायक और स्थानीय लोगों ने कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बलौदाबाजार में अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी पर लगाये गंभीर आरोप

जनप्रतिनिधियों ने सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव को हटाने की मांग की है. साथ ही निलंबित करने की मांग को लेकर आज थाना सिटी कोतवाली का घेराव कर किया. महेश ध्रुव के खिलाफ मौके पर जमकर नारेबाजी की गई. विधायक प्रमोद शर्मा ने कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव पर आरोप लगाते हुए कहा कि महेश ध्रुव बलौदाबाजार में केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से आये हैं.

महेश ध्रुव पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, अपराधियों को संरक्षण देना, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों से बदतमीजी कर दुर्व्यवहार करना, इनका रोज का काम हो गया है. वहीं विधायक प्रमोद शर्मा ने महेश ध्रुव को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.

ट्रांसफर के बाद भी नही जा रहे कोतवाली प्रभारी

जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा और जनपद उपाध्यक्ष इशान वैष्णव ने भी महेश ध्रुव पर आरोप लगाते हुए बलौदाबाजार से हटाने की मांग कर रहे है. साथ ही जब तक निलंबित कर बलौदाबाजार नहीं हटाया जाता तब तक चक्का जाम कर प्रदर्शन की बात कही है. उन्होंने कहा कि महेश ध्रुव सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से बलौदाबाजार में पैठ जमाये बैठे हैं. महेश ध्रुव का अन्य जगह ट्रांसफर हो चुका है. लेकिन उच्चाधिकारियों की के संरक्षण में अब तक महेश ध्रुव को यहां से ट्रांसफर नहीं किया गया.

कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव पर जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के अलावा ग्रामीणों के भी आरोप हैं. उनके द्वारा अवैध वसूली की जाती है और पैसे नहीं देने पर केस बनाकर जेल भेज दिया जाता है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details