बालौदा बाजार: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है. यह वायरस छत्तीसगढ़ में भी पांव पसार चुका है. छत्तीसगढ़ के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए खाता खोला गया है. इसके साथ ही कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भी सहयोग किया है. उन्होंने अपने एक महीने का वेतन दान किया है.
कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भी अपना 1 महीने का वेतन 1लाख दस हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया है. वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए से कहा है कि क्षेत्र की जनता की हर संभव सहायता करने का संकल्प लेती हूं. जिस पर सीएम ने भी उनका जवाब देते हुए लिखा है कि, 'कसडोल विधानसभा के विधायक शकुंतला साहू ने अपना 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निर्णय लिया है, इसलिए आपका धन्यवाद' करता हूं.