छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेरकों ने भूपेश सरकार से की नियमित रोजगार देने की मांग

बलौदाबाजार में प्रेरक पंचायत कल्याण संघ ने अपनी मांगो को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार यदि कोई जवाब नहीं देती है तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

PROTEST OF PRERAK SANGH
नियमित रोजगार की मांग

By

Published : Feb 25, 2021, 9:19 PM IST

बलौदाबाजार/भाटापारा: संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. भाटापारा प्रेरक संघ ने बलौदाबाजार पहुंच कर विरोध प्रर्दशन किया. संघ के जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणापत्र में प्रेरकों को नियमित रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन 2 साल बित जाने के बाद भी प्रेरक बेरोजगार बैठे हैं.

प्रेरक संघ के सदस्य पिछले 3 सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रेरकों को पुनः रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. प्रेरकों का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता में आए 2 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद प्रेरकों को नियमित रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे प्रेरक हताश हैं.

प्रेरक संघ का विरोध प्रदर्शन, भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

इस संबंध में गुरुवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. रैली के माध्यम से प्रेरकों ने सरकार से आग्रह किया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. आंदोलकारियों ने कहा कि सरकार यदि कोई जवाब नहीं देती है तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details