बलौदाबाजार/भाटापारा: संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. भाटापारा प्रेरक संघ ने बलौदाबाजार पहुंच कर विरोध प्रर्दशन किया. संघ के जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणापत्र में प्रेरकों को नियमित रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन 2 साल बित जाने के बाद भी प्रेरक बेरोजगार बैठे हैं.
प्रेरक संघ के सदस्य पिछले 3 सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रेरकों को पुनः रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. प्रेरकों का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता में आए 2 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद प्रेरकों को नियमित रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे प्रेरक हताश हैं.