छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का विरोध - अंबेडकर चौक बलौदा बाजार अतिक्रमण

बलौदा बाजार शहर के मुख्य चौराहों में से एक अंबेडकर चौक पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे यहां से गुजरने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी अतिक्रमण के हटाने आज नगर पालिका की टीम गई थी, जिसका दुकानदारों ने जमकर विरोध किया.

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का विरोध

By

Published : Aug 26, 2019, 10:46 PM IST

बलौदा बाजार: नगर पालिका की टीम सोमवार को अंबेडकर चौक पर दुकान और घर के सामने से अतिक्रमण हटाने गई थी. जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया. लोग नगर पालिका की इस कार्रवाई से काफी आक्रोशित भी दिखे.

कलेक्टर के आदेश पर सीएमओ शीतल चंद्रवंशी अपने स्टॉफ के साथ अंबेडकर चौक पहुंचे थे. जहां अतिक्रमण हटाने के लिए रोड के किनारे लगाए गए ठेले और टीन के सेड को वहां से हटाने की अपील की, जिसके बाद भी लोग नहीं माने और निगम अमले के खिलाफ आक्रोशित दिखे. हालांकि बाद में जोसीबी से अतिक्रमण को तोड़ दिया गया.

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का विरोध

लोगों ने जमकर किया विरोध
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने नगर पालिका की कार्रवाई का जमकर विरोध किया. वहीं बलौदा बाजार नगर पालिका के पार्षद नितिन सोनी ने जेसीबी के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. उसका कहना था कि विगत 5 साल से नेहरू चौक के पास स्थित उसकी दुकान के पीछे कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. जिसे हटाने के लिए कई बार आवेदन देने के बावजूद वहां से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है. पर इन गरीबों का बेजा कब्जा हटाया जा रहा है.

पढे़ं : आरक्षण पर सिंहदेव का बयान, कहा- मैंने कैबिनेट में रखा था प्रस्ताव

पहले नोटिस फिर कार्रवाई
नगर पालिका सीएमओ ने बताया की अभी लगभग 30 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होते रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी कब्जा धारियों को पहले कई बार नोटिस दे दिया था, लेकिन लोग अपनी दुकानें नहीं हटा रहे थे, इसलिए आज ये कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details