बलौदाबाजार: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है. जिले में मंगलवार को 169 नए कोरोना संक्रमत मरीजों की पहचान हुई है. 4 लोगों की मौत भी जिले में दर्ज की गई है. जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,042 हो गई है. मतलब जिले की पॉजिटिविटी दर अब 5% से भी नीचे पहुंच गई है. लेकिन मौत के आंकड़ों में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिल रही है. जिले में मंगलवार को फिर कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. जिले में संक्रमण में लगातार कमी से अब आस जगी है कि मौत के आंकड़ों में भी कमी आएगी. इसके लिए जिला प्रशासन नियमित रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम भी चला रहा है, हालांकि अभी भी सबसे ज्यादा मरीज ग्रामीण इलाकों में ही मिल रहे हैं.
बलौदाबाजार में रविवार को मिले 155 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में पॉजिटिविटी दर घटकर 4.28% पर पहुंची
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदाबाजार जिले में एक हफ्ते पहले पॉजिटिविटी दर 40% के पार पहुंच चुकी थी, लेकिन वर्तमान में अभी केवल 4% से 5% पर आकर स्थिर हो गई है. जिले में आज 3,901 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें से 169 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हजार 739 हो गई है. साथ ही जिले में आज 376 लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं, लेकिन अभी भी एक्टिव केस की संख्या 3,042 है, जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में अब तक कुल मौतों की संख्या 433 हो गई है.
बलौदाबाजार में लॉकडाउन से पहले पुलिस विभाग की सक्रियता
कोरोना से निपटने जिला पंचायत ने दी 20 लाख की सहायता राशि
कोविड संकट से निपटने जिला पंचायत ने भी सहयोग दिया है. जिला पंचायत ने कलेक्टर को 20 लाख रुपए की राशि दी है. इस राशि का उपयोग जिला मुख्यालय में बनाए गए 500 बिस्तर वाले कोविड केयर हॉस्पिटल में किया जाएगा. 500 बिस्तर वाले इस हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन बेड, 33 HDU, 36 ICU बेड समेत सामान्य बेड की सुविधा है. जिसमें 24 घंटे 13 डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत मेडिकल की टेक्निकल टीम मौजूद रहती है.