बलौदाबाजार: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों से अपने घर में रहने की अपील कर रही है. प्रशासन हरसंभव मदद का दावा कर रहा है. लेकिन इसी बीच बिलाईगढ़ के भाटागांव में एक गरीब परिवार का मकान कब्जे की जमीन पर बताकर तुड़वा दिया गया. ये परिवार इस घर में 30 साल से रह भी रहा था और टैक्स भी दे रहा था. सिर से छत छिनने के बाद परिवार दरबदर भटकने को मजबूर हो गया. मामला मीडिया में आया तो नगर पंचायत सीएमओ ने ठहरने की व्यवस्था कराई है.
बिलाईगढ़ ब्लॉक की नगर पंचायत भाटागांव के पास तालाब किनारे ये परिवार पिछले करीब 30 साल से रह रहा था. अब नगर पंचायत ने कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए बिना नोटिस जारी किए घर को तोड़ दिया. जिसकी वजह से ये परिवार भटकने को मजबूर हो गया है. फैमिली में एक दुधमुंहा बच्चा भी है.
पढ़ें-बलौदाबाजार: रोजगार सहायक पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप