छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा में खपा रहे थे एमपी की शराब, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - bhatapara

भाटापारा में अवैध शराब को खपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 8 पेटी शराब के साथ एक बाइक भी जब्त किया है.

alcohol seized in Bhatapara
जब्त की गई शराब के साथ आरोपी

By

Published : Jul 4, 2020, 12:44 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:09 PM IST

बलौदाबाजार/भाटापारा: मध्यप्रदेश की शराब को भाटापारा में लाकर खपाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से 8 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

प्लॉट में डंप करता था शराब

पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि लिमतरा का एक ढाबा संचलाक गुलाब दास बघेल अपने भाई मनमोहन बघेल और गांव के एक लड़के गब्बर के साथ मिलकर मध्यप्रदेश की शराब को भाटापारा में बेचने के लिए, लिमतरा से लाकर एक प्लॉट में पेटियों को डंप करता है. सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर अवैध शराब की 8 पेटियां जब्त की.

एक आरोपी हुआ फरार

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की. रात करीब साढ़े10 बजे दो लड़के बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकल में दो कार्टन लेकर आ रहे थे. इसके बाद युवकों ने बाइक को सड़कर किनारे खड़ा कर कार्टन को उसी प्लॉट में झाड़ियों के बीच छिपा दिया. मौके पर तैनात पुलिस ने गब्बर नाम के एक आरोपी को शराब की पेटी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायद उठाकर वहां से भागने में कामयाब हुआ.

भाटापारा : ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री और अतिक्रमण का किया विरोध

पुलिस ने जब्त की शराब और बाइक

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब्त की गई शराब गुलाब दास बघेल की है. पुलिस ने मामले में शामिल ढाबा संचालक गुलाब दास बघेल, उसका भाई मनमोहन बघेल और सत्यनाम प्रसाद (गब्बर) के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 8 पेटी शराब भी जब्त कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 42 हजार 280 रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details