बलौदाबाजार: क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की शुरुआत के साथ ही सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं. जिले के भाटापारा के मातादेवालय वार्ड में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कमल मंधान के घर पर छापेमारी करते हुए क्रिकेट सट्टोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एलईडी, सेटअप बॉक्स, मोबाइल समेत 8 हजार 50 रुपए नकदी जब्त की है.
वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच की शुरुआत के साथ सटोरिए सक्रिय, एक आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफातार
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सट्टा खेल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 15 लाख रुपए की सट्टा-पट्टी समेत कई सामान बरामद.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस को मुखबिर से भाटापारा क्षेत्र में लाखों रुपए का क्रिकेट सट्टा खिलवाने वाले सट्टा खिलाड़ी कमल मंधान की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन कर मंधान के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
मोबाइल समेत कई सामान जब्त
पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में तकरीबन 15 लाख रुपए का सट्टा-पट्टी, एक मोबाइल, एक नग एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स के साथ नकदी बरामद की है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Jun 21, 2019, 1:00 PM IST