बलौदाबाजार : यातायात के नियमों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिसकर्मियों ने भाटापारा से बाइक रैली निकालकर सभी को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया. इस रैली में भाटापारा, सिमगा, सुहेला थाना प्रभारी, एसडीओपी समेत 70 पुलिसकर्मी शामिल हुए.
बलौदाबाजार : पुलिस ने बाइक रैली निकाल लोगों को किया जागरूक - पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली
बलौदाबाजार में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसमें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
बाइक रैली निकालते पुलिसकर्मी
भाटापारा अनुभाग में एसडीओपी केबी द्विवेदी की अध्यक्षता में 70 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर बाइल रैली निकाली. रैली थाना भाटापारा शहर से नाका नंबर एक होते हुए भाटापारा सदर बाजार पहुंची. इस दौरान पुलिस ने आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.
ये सुझाव दिए
- तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना यातायात के नियम के खिलाफ है.
- वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें.
- शराब पीकर वाहन न चालाएं, ये अपराध है.
- वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें.
- नाबालिगों को वाहन चलाने की इजाजत न दें.
- चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं.
- वाहन को पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें.
Last Updated : Jan 13, 2020, 8:25 PM IST