छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: नशीली दवाई के साथ 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बलौदाबाजार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. नशीली दवाईयों को शहर में खपाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

police-arrested-4-accused-with-drugs-in-balodabazar
बलौदाबाजार कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव

By

Published : Feb 10, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 10:05 PM IST

बलौदाबाजार: पुलिस ने नशीली दवाईयों को शहर में खपाने वाले गिरोह को धर दबोचा है. मुखबिर से मिली सूचना पर नाकेबंदी कर 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 3680 नग नशीली दवाइयां बरामद की गई है. आरोपी जिले में नशीली दवाईयों को बेचने के फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

नशीली दवाई के साथ 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दुर्ग: नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़, 57 हजार की नशीली दवाई के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

नशीली दवाई के साथ आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी. रामसागर तालाब के पास नशीली दवाई बेचने के फिराक से आने वाले हैं. बलौदाबाजार पुलिस ने नाकाबंदी कर 4 आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस टीम के साथ ड्रग स्पेक्टर भी मौजूद थे. ड्रग स्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के पास से 23 हजार 253 रुपये का 460 स्ट्रीप नशीली दवाई बरामद की गई है. कुल 3 हजार 860 नग कैप्सूल थे.

महासमुंद: पुलिस ने जब्त की 2 लाख रुपये की नशीली दवाई

नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि नशीली दवाई बेचने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से नशीली दवाई लाकर बेचने के फिराक में थे. नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम विनय दुबे, अमित दुबे, ज्वाला चतुर्वेदी और विकाश साहू को नशीली दवाईयों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है. नशे के व्यापार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details