छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पोला के लिए मिट्टी के रंग-बिरंगे बैलों से सजा बलौदाबाजार - मिट्टी के बैलों की पूजा

छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहार पोला की तैयारी बाजार में हर जगह देखने को मिल रही है.

रंग-बिरंगे बैलों से सजा बलौदाबाजार

By

Published : Aug 28, 2019, 3:14 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति और त्योहारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार है पोला, जिसे हर साल भादो की अमावस्या को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें अन्नदाता के साथी यानी बैल को सजाकर विशेष पूजा की जाती है.

रंग-बिरंगे बैलों से सजा बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है इसलिए यहां कृषि कार्य में बैल का विशेष योगदान होता है, जहां बोआई से लेकर बियासी तक किसान बैल का उपयोग करते हैं.

पढ़ें - प्रदेश में बनाया जा सकता है एक और जिला, सीएम ने दिए संकेत

पोला के लिए बिक रहे मिट्टी के बैल
इस साल 30 अगस्त को पोला मनाया जाएगा, जिसके लिए बाजार में मिट्टी के बैल बिकने के लिए सज चुके हैं. पोला के पहले इन बैलों की खूब बिक्री होती है और मिट्टी के इन बैलों की पूजा करने के बाद बच्चे मिट्टी के बर्तनों और मिट्टी के बैलों के साथ खेलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details