बलौदाबाजार: कसडोल विधायक शकुंतला साहू संसदीव सचिव बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचीं. इस दौरान क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करने पहुंचे. विधायक शकुंतला साहू का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कसडोल के गुरुघासीदास चौक पर जोरदार स्वागत किया.
संसदीय सचिव शकुंतला साहू का स्वागत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ संसदीय सचिव शकुंतला साहू की स्वागत रैली निकाली. स्वागत रैली में जिलाध्यक्ष, साहू समाज के पदाधिकारियों सहित इलाके के कांग्रेस नेता शामिल हुए. संसदीय सचिव ने नगर भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने महामाया मंदिर में पूजा भी की.
पढ़ें: माता अंगारमोती की गलत जानकारी पोस्ट, जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ हुई शिकायत
जनप्रतिनिधि बरत रहे लापरवाही
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित विधायक शकुंतला साहू और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहना था, जबकि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन तेजी से फैल रहा है. रोज नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन लगातार आमजनों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते 22 से 28 जुलाई की मध्य रात्रि तक बलौदाबाजार के कलेक्टर ने सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है, लेकिन इन सब के बीच बड़ा सवाल ये उठता है कि जनप्रतिनिधि ही नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, तो फिर आम लोगों से कैसे उम्मीद की जा सकती है.
इससे पहले भी संसदीय सचिव बिलाईगढ़ विधानसभा विधायक चंद्रदेव राय के आगमन को लेकर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. यहां तक कि कई नेता, कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी भी बिना मास्क के नजर आए थे.