बलौदा बाजार:जिले के पनगांव मीडिल स्कूल में के कक्षाओं की कमी के चलते छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कक्षा की कमी के कारण एक कमरे में 70-80 बच्चों को बैठना पड़ रहा है. यहां बैठने की जगह न होने के कारण छात्र टाटपट्टी बिछाकर जमीन पर बैठ पढ़ाई करते हैं.
शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां, 80 बच्चे एक कक्षा में करते हैं पढ़ाई - SPACE PROBLE
एक कक्षा में 30 से 40 बच्चे पढ़ाने के शिक्षा विभाग के नियमों को दर किनार कर 70 छात्रों को पढ़ाया जा रहा है. इतना ही नहीं स्कूल इस साल और 120 छात्रों के एडमिशन का लक्ष्य रखा हुआ है.
दरअसल, शिक्षा विभाग के नियमों के मुताबिक एक क्लास में 30 से 40 बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं. अगर संख्या बढ़ती है, तो अलग सेक्शन बनाना होगा. यहां इस स्कूल में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. एक कक्षा में तकरीबन 75 छात्र हैं जो जगह की कमी के चलते जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं.
स्कूल में 6वीं से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं लगती है. 8वीं कक्षा में 99 विद्यार्थी, 7वीं कक्षा में 118 विद्यार्थी और 6वीं कक्षा में 75 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं इस साल और 120 बच्चों के एडमिशन का लक्ष्य रखा गया है.