छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बाइक को बैलगाड़ी पर रखकर पूरे नगर में घुमाया.

NSUI का प्रदर्शन
NSUI का प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 10:23 PM IST

बलौदाबाजार: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी में सवार करके पूरे नगर में घुमाया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच NSUI और पुलिस के बीच जमकर झूमा-झटकी भी हुई.

NSUI का विरोध प्रदर्शन
दरअसल, पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं NSUI के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को तानाशाही बताते हुए नारेबाजी भी की. NSUI विधानसभा अध्यक्ष भावेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की नीति आम जनता के हित मे नहीं है. लगातार बढ़ती कीमते कहीं न कहीं देश मे महंगाई को आमंत्रण दे रही हैं. इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. माध्यम और गरीब वर्ग का जेब खाली करने का षड्यंत्र रचा है. आम जनता पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से परेशान है. मोटरसाइकिल चलाने के लिए भी हर किसी को सोचना पड़ रहा है. मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी में लेकर जाना ही एक विकल्प रह गया है.

Petrol Diesel Price List: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर 94 86.19
दंतेवाड़ा 92.58 91.18
जगदलपुर 91.92 90.52
नारायणपुर 91.59 90.19
जशपुर 91.05 89.66
कांकेर 90.61 89.22
अंबिकापुर 90.42 89.04
कवर्धा 90.18 89.02
रायगढ़ 90.29 88.89
सूरजपुर 90.28 88.90
राजनांदगांव 90.25 88.86
धमतरी 89.11 88.73
बिलासपुर 90.06 88.68
दुर्ग 89.86 88.48
महासमुंद 89.57 88.26
जांजगीर-चांपा 89.67 88.29
रायपुर 89.60 88.22
कोरबा 89.00 87.69

ABOUT THE AUTHOR

...view details