बलौदाबाजार: जिले के सर्वा गांव में बीते दिनों एक नवविवाहिता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह कर लिया था. महिला के मायकेवालों ने उसके ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. इसके बाद कसडोल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जली हुई मिली नवविवाहिता की लाश, दहेज प्रताड़ना का आरोप - 5 आरोपी गिरफ्तार
बीते दिनों नवविवाहिता अपने बेड रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई अवस्था में मिली थी. उसकी मौत की जांच कसडोल पुलिस कर रही है.
विवाहिता को दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
बीते दिनों नवविवाहिता अपने बेड रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई अवस्था में मिली थी. उसकी मौत की जांच कसडोल पुलिस कर रही है. महिला के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले दहेज में मोटर साइकिल देने को लेकर प्रताड़ित किया करते थे.
कसडोल पुलिस ने इस मामले में हत्या का संदेह जताते हुए पति, सास और ससुर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण की सही जानकारी हो सकेगी.