बलौदाबाजार: जिले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 8 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद किया है. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. आरोपी का नाम मंगलूराम कोशले बताया जा रहा है.
प्रेमी के मिलने बुलाने पर नहीं पहुंची महिला तो कर दी हत्या - हत्या के आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला और बुजुर्ग के बाच अवैध संबंध थे.
रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि साराडीह गांव में खेत की मेढ़ के नीचे एक महिला का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. महिला के बेटे ने बताया कि महिला काम से खेत गई हुई थी और वापस नहीं लौटी. मामले का पता चलते ही पुलिस ने गांव में कैंप लगाकर आरोपी की तालाश शुरू कर दी.
गुस्से में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि महिला का गांव कई लोगों के साथ अवैध संबंध थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी संदेहियों से बारिकी से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मंगलूराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन महिला ने मना कर दिया, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी.