बलौदाबाजार: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन 600 से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. जिसमें से ज्यादातर मरीजों को अस्पताल की जरूरत भी महसूस हो रही है. ऐसे में मरीजो को अस्पताल तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस की जरूरत भी पड़ रही है. लेकिन जिले में पर्याप्त एंबुलेंस नहीं होने के चलते मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ज्यादातर मरीज प्राइवेट एंबुलेंस के भरोसे हैं. इसे देखते हुए रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने सांसद निधि से जिले को 4 एंबुलेंस दिए.
कोरोना से लड़ने के लिए सभी की आवश्यकता होगी पूरी: सांसद
सांसद ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय हम सबके लिए बहुत ही संकट का है. हम जितना जनता की मदद कर सके कम है. जिले को मिली 4 नई एंबुलेंस में से दो जिला मुख्यालय, एक भाटापारा और एक सिमगा के लिए है. निश्चित ही इससे मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगे और जो भी आवश्यकता होगी पूरा करेंगे.
पेंड्रा में रॉयल ग्रुप ने एंबुलेंस के रूप में सौंपी अपनी 5 गाड़ी