छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुनील सोनी ने अपनी सांसद निधि से बलौदाबाजार को दिए 4 एंबुलेंस - लॉकडाउन का पालन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी रायपुर सांसद सुनील सोनी ने अपनी सांसद निधि से बलौदाबाजार जिले को 4 एंबुलेंस दी. जिससे अब मरीजों को काफी मदद मिलेगी.

mp sunil soni gave 4 ambulance
एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

By

Published : May 15, 2021, 8:38 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन 600 से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. जिसमें से ज्यादातर मरीजों को अस्पताल की जरूरत भी महसूस हो रही है. ऐसे में मरीजो को अस्पताल तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस की जरूरत भी पड़ रही है. लेकिन जिले में पर्याप्त एंबुलेंस नहीं होने के चलते मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ज्यादातर मरीज प्राइवेट एंबुलेंस के भरोसे हैं. इसे देखते हुए रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने सांसद निधि से जिले को 4 एंबुलेंस दिए.

सांसद ने दी एंबुलेंस की सौगात

कोरोना से लड़ने के लिए सभी की आवश्यकता होगी पूरी: सांसद

सांसद ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय हम सबके लिए बहुत ही संकट का है. हम जितना जनता की मदद कर सके कम है. जिले को मिली 4 नई एंबुलेंस में से दो जिला मुख्यालय, एक भाटापारा और एक सिमगा के लिए है. निश्चित ही इससे मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगे और जो भी आवश्यकता होगी पूरा करेंगे.

पेंड्रा में रॉयल ग्रुप ने एंबुलेंस के रूप में सौंपी अपनी 5 गाड़ी

सभी को मिलकर लड़ना है: सांसद

सांसद ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में सभी को साथ मिलकर लड़ना है. सभी को लॉकडाउन का पालन करना है, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सभी को करना है. इसके अलावा लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी बरतनी है.

जिले में कुल 11 सरकारी एंबुलेंस

बलौदाबाजार जिले में पहले सिर्फ 7 सरकारी एंबुलेंस थी. लेकिन अब 4 नई एंबुलेंस मिलने के बाद जिले में कुल 11 एंबुलेंस हो गई है. जिले में हर दिन कोरोना से लोगों की मौत हो रही है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते नए-नए कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं. साथ ही स्टाफ नर्स और टेक्निशियन की भर्ती भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details