छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रेनी IPS को जब विधायक ने धमकाया तो जवाब मिला, 'जिसे फोन करना है कर लो' - Nuvoko plant

कसडोल विधायक ने प्रशिक्षु आईपीएस को धरना के दौरान सरेआम धमकी दे दी. विधायक ने प्रशिक्षु आईपीएस को औकात में रहने की धमकी दी. इसके बाद ट्रेनी अधिकारी ने भी विधायक को करारा जबाव देते हुए कहा कि, आपको जहां फोन लगाना है लगा लीजिए.

mla-threat
विधायक की धमकी

By

Published : Feb 13, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 1:55 PM IST

बलौदा बाजार:कसडोल विधायक शकुंतला साहू और प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा के बीच सोनाडीह में नुवोको संयंत्र के पास जमकर विवाद हुआ है. बताया जा रहा है विधायक शकुंतला साहू संयंत्र के पास धरना-प्रदर्शन कर रही थीं. इस बीच ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा विधायक को समझाने चली गईं. जहां विधायक से उनकी तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई.

दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि, पहले विधायक ने अंकिता शर्मा को औकात में रहने की धमकी दे डाली. इसपर गुस्साई प्रशिक्षु आईपीएस ने विधायक को जवाब देते हुए कहा कि, 'आपको जहां फोन लगाना है लगा लीजिए और मेरे बारे में पूछ लीजिए.'

वायरल वीडियो

क्या है पूरा मामला

मामला 12 फरवरी की रात का है. इससे पहले 11 फरवरी को नुवोको सीमेंट संयंत्र के एक कर्मचारी कौशल प्रसाद की स्लैब से गिरने के कारण मौत हो गई थी. इसे लेकर विधायक 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग पर धरने पर बैठ गई थी. इसी दौरान विधायक को समझाने आई अंकिता शर्मा और शकुंतला साहू के बीच जमकर नोक-झोंक हुई.

Last Updated : Feb 14, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details