बलौदाबाजार : राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में रोका-छेका अभियान शुरू किया गया है, लेकिन नगर पालिका भाटापारा में इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है, इसके कारण मुख्य मार्गों पर बैठे मवेशियों के कारण राहगीर रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के फसलों के संरक्षण को लेकर रोका-छेका अभियान की शुरुआत की है. वहीं शहरी क्षेत्रों में भी इस अभियान को लागू कर मवेशियों को संरक्षित कर दुर्घटना में कमी लाने की योजना है. लेकिन भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र में अधिकतर जगहों में पशु मालिकों की लापरवाही के कारण खुले में सड़कों पर मवेशी घूमते नजर आ रहे हैं.
'नहीं हो रहा रोका-छेका का क्रियान्वयन'
राहगीरों की शिकायत है कि राज्य सरकार के रोका-छेका अभियान का क्रियान्वयन भाटापारा नगर पालिका में नहीं हो पा रहा है. मुख्य मार्गों के बीचों बीच मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे लोग रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. लोगों ने बड़ी घटना की आशंका जताते हुए नगर निगम प्रशासन ने जल्द इस समस्या को सुलझाने की गुजारिश की है.