छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कसडोल में करोड़ों के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन - कसडोल नगर पंचायत

नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कसडोल में कई विकासकार्यों का भूमिपूजन किया. डहरिया ने कसडोल को करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुंतला साहू मौजूद रहीं.

minister-shivkumar-dahria-performed-bhoomi-pujan-of-many-development-works-in-kasdol
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कसडोल में करोड़ों के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन

By

Published : Jan 23, 2021, 4:14 AM IST

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया एक दिवसीय बलौदाबाजार के प्रवास पर रहे. कसडोल में विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुंतला साहू मौजूद रहीं. शिवकुमार डहरिया ने कई विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. कसडोल को करोड़ों रुपये की सौगात दी.

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कसडोल में करोड़ों के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन

पढ़ें: SPECIAL: श्रम मंत्री डहरिया के बयान पर हंगामा, रेप केस को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज

कसडोल नगर पंचायत ने विकासकार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया था. मंत्री डहरिया ने बीते साल करोड़ों के विकासकार्यों की घोषणा की थी. जिसका लोकार्पण किया. विकासकार्यों में जल आवर्धन योजना और पौनी पसारी बाजार का भूमिपूजन किया गया. गुरु घासीदास सामुदायिक भवन, कसडोल कॉलेज में अहाता निर्माण और सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.

पढ़ें:अवैध कारोबार करने वाले को सरकार नहीं देगी संरक्षण: शिव डहरिया

कसडोल को करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कसडोल में लोकार्पण के साथ करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की घोषणा की. मुख्य रूप से शिक्षक भवन के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी. शिक्षक भवन के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी. क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने विकासकार्यों की मंत्री से मांग की थी. मंत्री ने स्टीमेट बनाने के लिए आदेश दिया. जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी.

कसडोल नगर पंचायत के लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में नगर पंचायत कसडोल के अधिकारी-कर्मचारी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य अविनाश मिश्रा, और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details