छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

REPUBLIC DAY 2020 : मंत्री शिव कुमार डहरिया ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने तिरंगा फहराया.

Minister Shiv Kumar Dahriya hoisted the flag in-balodabajar
मंत्री शिव कुमार डहरिया ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 4:13 PM IST

बलौदाबाजार: 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने झंडा फहराया. इस जिले के तमाम अधिकारियों जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इस अवसर पर मंत्री डहरिया ने मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया. साथ ही प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीतू कमल सहित तमाम अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. मंत्री डहरिया ने परेड की सलामी ली. साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाया.

मंत्री शिव कुमार डहरिया ने फहराया तिरंगा

पढ़ें : Republic Day 2020 : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा, विधायक प्रकाश नायक भी मौजूद

पहले गणतंत्र दिवस पर कहां फहराया गया था तिरंगा
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली स्थित इरविन स्टेडियम (वर्तमान में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इस खास मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो खास मेहमान थे.

26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने से पहले भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने शपथ ली थी और इस दौरान पहली बार सेना द्वारा राष्ट्राध्यक्ष को सलामी दी गई थी.

Last Updated : Jan 26, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details