छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : शराब भट्ठी के बाहर हुई मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार - कर्मचारी

शराब भट्ठी के सामने हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शराब भट्ठी मारपीट मामले में 5 कर्मचारी गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2019, 12:03 AM IST

बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने शराब भट्ठी के सामने हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

शराब भट्ठी मारपीट मामले में 5 कर्मचारी गिरफ्तार

बता दें कि शराब भट्ठी में ओवर रेट पर शराब बेची जा रही थी, जिसका कुछ युवकों ने विरोध किया था. तय रेट से ज्यादा में शराब बेचने पर ऐतराज जताना भट्ठी के कर्मचारियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने युवकों की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद पीड़ितों ने थाने जाकर कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है.

शराब दुकान में गलत तरीके से कर्मचारी को किया गया हैं भर्ती
मामले में पीड़ित प्रकाश वर्मा ने मीडिया को बताया कि 'शराब की दुकान में यूपी-बिहार के लोगों की भर्ती गलत तरीके से की गई है. शराब की दुकान में स्थानीयों की भर्ती होनी थी, तो कैसे बाहरी दबंगों की शराब दुकान में भर्ती हुई है'.

अंदर-बाहर लगे थे कैमरे
वहीं मामले में दूसरे पीड़ित ने बताया कि 'उसके साथ शराब दुकान के बाहर मारपीट हुई उसका वीडियो किस आधार पर वायरल किया गया है, जबकि दुकान के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को क्यों नहीं खंगाला गया'.

पांच लोगों के खिलाफ किया गया था रिपोर्ट दर्ज
वहीं सिटी कोतवाली प्रभारी कुशवाहा ने बताया कि 'पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि पीड़ित मीडिया से बात करते हुए और भी कई लोगों के होने की बात कह रहा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details