बलौदाबाजार\भाटापारा:भाटापारा के देवरी हाई स्कूल को अस्थाई तौर पर कोविड 19 राहत शिविर में तब्दील किया गया है. जहां भाटापारा से होकर झारखंड जाने वाले मजदूरों को रखा गया है.
वहीं जब ETV भारत ने राहत शिविर का जायजा लिया, तब पता चला कि राहत शिविर देवरी में दो मजदूरों का दल हैं, एक दल में 20 लोग हैं, जो झारखंड से हैं. वहीं दूसरे दल में 8 मजदूर हैं, जो छत्तीसगढ के रायगढ़ से है. कुल राहत शिविर में 28 मजदूर को रखा गया है. मजदूरों ने बताया कि, 'हम मुंबई में मजदूरी करते थे. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद 27 मार्च को निजी वाहन से झारखंड के हजारीबाग और चतरा जिला अपने घर जा रहे थे'.
2-3 बार हो चुकी है जांच